शनिवार, 30 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona vaccine reached to village through drone
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (11:51 IST)

महाराष्ट्र के गांव में ड्रोन से पहुंची कोरोना वैक्सीन

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिला प्रशासन ने गुरुवार को ऊबड़-खाबड़ इलाके में बसे दूर-दराज के एक गांव में कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों को पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया है। 
 
जिलाधिकारी डॉ माणिक गुरसाल ने कहा कि गुरुवार को सफलतापूर्वक किया गया यह प्रयोग शायद राज्य में अपनी तरह का पहला प्रयोग है।
 
जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि कवायद के तहत, 300 टीकों की एक खेप को जौहर से जाप गांव पहुंचाया गया। यह कार्य, जिसमें वैसे 40 मिनट से अधिक समय लग सकता था, केवल नौ मिनट में पूरा किया गया। टीके स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाए गए।
 
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दयानंद सूर्यवंशी ने कहा कि यह निजी कंपनियों की मदद से संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण अभियान में दूरगामी परिणाम तय करेगा क्योंकि खुराक अब आसानी से उन ग्रामीणों के घर तक पहुंचाई जा सकती है, जिन्हें टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचने में मुश्किल होती है। यह कुछ हद तक लोगों के मन से टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने में भी मदद करेगा।
ये भी पढ़ें
BSF ने पंजाब में पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के पास ड्रोन को मार गिराया