मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona का टीका 2021 से पहले आना मुश्किल, 35 का हो चुका है ह्यूमन ट्रॉयल
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (09:17 IST)

Corona का टीका 2021 से पहले आना मुश्किल, 35 का हो चुका है ह्यूमन ट्रॉयल

Coronavirus
बर्लिन। जर्मनी के शिक्षामंत्री अंजा कारलीजेक का कहना है कि कोरोनावायरस का टीका 2021 के मध्य से पहले व्यापक रूप से उपलब्ध नहीं हो पाएगा। कारलीजेक ने कहा कि हम अभी तक कोरोना का टीका तैयार नहीं कर सके हैं और आने वाले सप्तान में काफी कुछ होना है।
उन्होंने हालांकि कहा कि उन्हें विश्वास है कि कोरोना का टीका जल्द बन जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा पहली प्राथमिकता है और टीका का इस्तमाल तभी होगा, जब यह पूरी तरह उम्मीदों पर खरा उतरेगा। अभी तक विश्व स्वास्थ्य संस्था (डब्ल्यूएचओ) ने करीब 180 टीका निर्माण पंजीकृत किए हैं जिसमें से 35 का मानव परीक्षण भी हुआ है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Covid-19 Live Updates : भारत में 90 हजार से ज्यादा नए मामले, 11 दिन में 10 लाख नए केस आए, 82 हजार से ज्यादा की मौत