शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona USA report
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (13:18 IST)

अमेरिका में कोरोनावायरस से अब तक 1.91 लाख से अधिक की मौत

अमेरिका में कोरोनावायरस से अब तक 1.91 लाख से अधिक की मौत - Corona USA report
वॉशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 1.91 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 63 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (CSSE) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,91,731 पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 63 लाख को पार कर 63,96,047 हो गई है।
 
अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 33,019 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 16,014 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।
 
कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 13,930 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 12 हजार से अधिक लोगों की जान गई है।
 
इसके अलावा मैसाचुसेट्स, इलिनॉयस और पेंसिल्वेनिया जैसे प्रांत भी कोविड-19 का प्रकोप झेल रहे हैं। इन तीनों प्रांतों में कोरोना से सात हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।