तीसरी लहर की आशंका के बीच बढ़ी सख्ती, UP में एंट्री से पहले दिखानी होगी Corona की निगेटिव रिपोर्ट
लखनऊ। अगर आप अन्य राज्यों से उत्तरप्रदेश के अंदर आ रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब योगी सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाते हुए बड़ा फैसला लिया है। अगर आप उत्तरप्रदेश के अंदर किसी अन्य राज्य से प्रवेश कर रहे हैं तो अब आपको बगैर निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट प्रवेश नहीं मिलेगा।
हालांकि उन लोगों को छूट मिलेगी जिन्होंने टीके की दोनों डोज लगवा लिए हैं। तीसरी लहर को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम नाइन के साथ अभी से ही काम शुरू कर दिया है और उन्होंने तीसरी लहर को उत्तरप्रदेश के अंदर रोकने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए निर्देश दिया है कि कोरोना महामारी की नियंत्रित स्थिति के बीच हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।
ऐसे में 3 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर से अधिक वाले राज्यों से उत्तरप्रदेश आने वाले लोगों के लिए कोरोना की निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य किया जाए। इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए कि यह रिपोर्ट 3 या 4 दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
इसी के साथ उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जो लोग टीकाकरण की दोनों खुराक प्राप्त कर चुके हों, उन्हें छूट दी जाए। साथ ही साथ सड़क/वायु/रेल मार्गों के अलावा निजी साधनों से आ रहे लोगों के लिए भी यह नियम को लागू किया जाए। हाई कोविड पॉजिटिविटी दर वाले राज्यों से प्रदेश आने वाले लोगों की गहन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश आगमन पर एंटीजन टेस्ट और थर्मल स्कैनिंग कर ही प्रवेश दिया जाए।