शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Effect on MP PA in Parliament
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 जून 2020 (07:48 IST)

Corona Effect : संसद में सांसदों के निजी सहायकों के प्रवेश पर रोक

Corona Effect : संसद में सांसदों के निजी सहायकों के प्रवेश पर रोक - Corona Effect on MP PA in Parliament
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लोकसभा सचिवालय ने एक आदेश जारी कर संसद भवन परिसर में सांसदों के निजी सहायकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
 
लोकसभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने गुरुवार को एक आदेश में कहा कि संसद सत्र शुरू होने पर सांसदों के 800 से ज्यादा निजी सहायकों की संसद भवन परिसर में उपस्थिति स्थिति को संवेदनशील बना देगी।
 
आदेश में कहा गया है कि दो गज की दूरी के नियम का पालन करते हुए तय किया गया है कि अगले आदेश तक सांसदों के निजी सहायकों के संसद भवन के भीतर प्रवेश को प्रतिबंधित किया जाता है।
 
संसद के नोडल प्राधिकार लोकसभा सचिवालय ने निजी सहायकों के अलावा सेवानिवृत्त अधिकारियों, निजी अतिथियों और संयुक्त सचिव रैंक से निचले स्तर के अधिकारियों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा।
 
 
 
संसद का कामकाज 3 मई से शुरू होने के बाद वहां नियुक्त 4 से ज्यादा अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद यह फैसला लिया गया है। 
 
संसदीय सौंध भवन की दो मंजिलों को सील भी करना पड़ा था और उन्हें संक्रमण मुक्त करने के बाद खोला गया। (भाषा)