• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Effect : Farmer destroys crop of 1 acre
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (12:19 IST)

Corona Effect : उचित दाम न मिलने पर भड़का किसान, नष्ट की एक एकड़ फसल

Corona Effect : उचित दाम न मिलने पर भड़का किसान, नष्ट की एक एकड़ फसल - Corona Effect : Farmer destroys crop of 1 acre
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में एक किसान अपनी फसल के लिए उचित दाम न मिलने पर भड़क गया। उसने गुस्से में एक एकड़ भूमि में उपजी अपनी पत्तागोभी की पूरी फसल को ही नष्ट कर दिया। दरअसल, किसान एक व्यापारी की ओर से बाजार की कीमत का महज 60 प्रतिशत देने की पेशकश से नाराज था।

उमेर्गा तहसील के जगदलवाड़ी गांव के निवासी उमाजी चव्हाण ने कहा कि किसानों से सब्जियां खरीदने वाले व्यापारियों ने जिस कीमत की पेशकश की वह इतनी कम थी कि उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा और उसने पूरी फसल को नष्ट करने का अत्यंत कठिन कदम उठाया।

चव्हाण ने बताया कि मैने ट्रैक्टर और रोटर की मदद से पत्तागोभी का पूरा खेत नष्ट कर दिया।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सब्जियों की मांग, ढुलाई और बिक्री किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। महाराष्ट्र में बंद लागू हुए करीब एक महीना हो गया है क्योंकि यहां यह राष्ट्रव्यापी बंद से पहले से प्रभावी है।

उन्होंने कहा कि हमने अपने गांव से 20 किलोमीटर दूर उमेर्गा के बाजार में पत्तागोभी बेचने की कोशिश की थी। हमें 50 किलोग्राम पत्तागोभी के लिए 20 रुपए की पेशकश की गई। मुझे जो कीमत दी जा रही थी वह बाजार के सामान्य बिक्री कीमत का करीब 60 फीसदी है।

चव्हाण ने कहा कि मैंने एक एकड़ खेत में पत्तागोभी की खेती के लिए करीब एक लाख रुपये खर्च किए थे। मैंने निवेश पर उचित रिटर्न की उम्मीद की थी लेकिन मुझसे फसल को उस कीमत पर बेचने को कहा गया जिससे लागत का 50 प्रतिशत भी ऊपर नही होता

उन्होंने कहा कि सोलापुर और हैदराबाद में बड़े बाजार हैं जहां मुझे उचित कीमत मिली होती। लेकिन सोलापुर मेरे गांव से 100 किलोमीटर और हैदराबाद 200 किलोमीटर दूर है। बंद के बीच इन शहरों तक परिवहन मुश्किल है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी बोले, कोरोना संकट का सबसे बड़ा सबक, हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा