शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कानपुर में तबलीगी जमात के संपर्क में आए मदरसे के 13 छात्र कोविड 19 से संक्रमित
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (12:10 IST)

कानपुर में तबलीगी जमात के संपर्क में आए मदरसे के 13 छात्र कोविड 19 से संक्रमित

Corona virus | कानपुर में तबलीगी जमात के संपर्क में आए मदरसे के 13 छात्र कोविड 19 से संक्रमित
कानपुर (उप्र)। जिले में मदरसे के 13 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। ये छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित तबलीगी जमात के लोगों के साथ कथित तौर पर संपर्क में आए थे। इसके साथ कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 107 हो गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को 50 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 13 संक्रमित निकले। ये नमूने उन लोगों के हैं, जो कुली बाजार क्षेत्र में रहते हैं और यह हॉटस्पॉट क्षेत्र है। यहीं के 30 लोग पहले संक्रमित पाए गए थे।
शुक्ला ने बताया कि इन मरीजों को पृथक कर दिया गया था। अब उन्हें सरकारी अस्पतालों के कोविड-19 पृथक वार्डों में भर्ती कराया जा रहा है। सभी मरीजों के संपर्क के कौन-कौन अन्य लोग आए, उनके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
 
कानपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : पीएम मोदी बोले, Corona ने बदला हम सभी के काम करने का तरीका