शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona death rate in India 1.89 percent
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अगस्त 2020 (02:03 IST)

भारत में Corona मृत्यु दर 1.89 प्रतिशत, 55 हजार के करीब पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

भारत में Corona मृत्यु दर 1.89 प्रतिशत, 55 हजार के करीब पहुंचा मृतकों का आंकड़ा - Corona death rate in India 1.89 percent
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 983 कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों की मौत होने के बीच कोरोना मृत्यु दर 1.89 प्रतिशत पर आ गई। जिससे अब तक इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 54 हजार के पार 54849 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कहा कि अस्पतालों में बेहतर चिकित्सकीय प्रबंधन, होम आइसोलेशन में मरीजों की प्रभावी निगरानी, बेहतर ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम और मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में जुटी एंबुलेंस सेवाओं के कारण देश में मृत्यु दर गिरावट में है।

इसके साथ ही एम्स, नई दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों के निर्देश में आईसीयू में भर्ती कोरोना मरीजों के उपचार कर रहे डॉक्टरों के क्लीनिकल प्रबंधन कौशल को उन्नत करने से देश में कोरोना मृत्यु दर वैश्विक मृत्यु दर से कम है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 326 कोरोना संक्रमितों ने महाराष्ट्र में दम तोड़ा। इसके अलावा तमिलनाडु में 116, कर्नाटक में 102, आंध्र प्रदेश में 95, उत्तर प्रदेश में 95, पश्चिम बंगाल में 53, पंजाब में 36, दिल्ली में 22, गुजरात में 16, मध्य प्रदेश में 12, राजस्थान में 11, हरियाणा में 11, कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

पिछले 24 घंटे के दौरान अंडमान निकोबार द्वीप समूह, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, केरल, ओडिशा, पुड्डुचेरी, तेलंगाना, त्रिपुरा और उत्तराखंड 10 से कम संख्या में कोरोना संक्रमितों की मौत हुई।
इस अवधि में अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दादर नगर हवेली एवं दमन दीव, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। देशभर में मात्र मिजोरम ही ऐसा राज्य बचा है, जहां एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।(वार्ता)