मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona cases in India on 8 february
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (00:01 IST)

तेजी से घट रहे हैं कोरोना के मरीज, इन राज्यों में महामारी से राहत, क्या है वैक्सीनेशन का हाल...

तेजी से घट रहे हैं कोरोना के मरीज, इन राज्यों में महामारी से राहत, क्या है वैक्सीनेशन का हाल... - corona cases in India on 8 february
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के नए मामले तेजी से कम हो रहे हैं वहीं रिकवर होने वाले मरीजों की संख्‍या भी तेजी से बढ़ रही है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्‍या में भी उल्लेखनीय कमी आई है। हालांकि मृतकों की संख्या अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है।

इन राज्यों में महामारी से राहत
-केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 29,471 नए मामले आए, महामारी ने 24 घंटे में ली 28 की जान।
-महाराष्ट्र में 6,107 नए कोरोना संक्रमित मिले, 57 और मरीजों की मौत।
-कर्नाटक में कोविड-19 के 4,452 नए मरीज मिले हैं जबकि संक्रमण से 51 लोगों की मौत हुई है।
-राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,479 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 16 और मरीजों मौत हो गई।
-मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,083 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,12,781 हो गई। 4 लोगों की मौत।
 
क्या है वैक्सीनेशन का हाल : देश में कोविड टीकाकरण अभियान के 389वें दिन मंगलवार को 48 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए और इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 170.81 करोड़ से अधिक हो गया। 95 करोड 19 लाख 89 हजार 418 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 74 करोड़ चार लाख 68 हजार 991 को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।
 
किसी भी राज्य में ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि किसी राज्य या केंद्रशासित प्रदेश ने अपने यहां ऑक्सीजन की कमी के चलते किसी मृत्यु की सूचना नहीं दी है।
 
उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उनसे सवाल किया गया था कि पिछले एक साल में लॉकडाउन के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण कितनी मौतें हुईं।
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में जैश के 2 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार