गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases in India on 5 June
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 जून 2021 (10:55 IST)

58 दिन में कोरोना के सबसे कम मामले, लगातार 5वें दिन 20 लाख से कम एक्टिव मरीज

58 दिन में कोरोना के सबसे कम मामले, लगातार 5वें दिन 20 लाख से कम एक्टिव मरीज - Corona cases in India on 5 June
नई दिल्ली। भारत में करीब 2 महीनों में कोविड-19 के एक दिन में सबसे कम 1,20,529 नए मामले आए और इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,86,94,879 पर पहुंच गए। इससे पहले 7 अप्रैल को देश में 1,15,736 नए मामले दर्ज किए गए थे। 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस संक्रामक रोग से 3,380 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 3,44,082 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार 5वें दिन 20 लाख से कम रही।
 
शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 20,84,421 नमूनों की जांच की गई जिससे देश में अभी तक की गई कुल जांच की संख्या 36,11,74,142 हो गई है। संक्रमण की दैनिक दर गिरकर 5.78 प्रतिशत हो गई है जो लगातार 12वें दिन 10 प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 6.89 प्रतिशत रह गई।
 
आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 15,55,248 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.73 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 93.08 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 23वें दिन संक्रमण के रोज आने वाले नए मामलों से अधिक है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,67,95,549 हो गई।
 
देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 22.75 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं, जिनमें से 33,57,713 खुराक शुक्रवार को दी गई। 18-44 आयु समूह के 16,23,602 लोगों को शुक्रवार को टीके की पहली खुराक दी गई जबकि इसी समूह के 31,217 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।
ये भी पढ़ें
ट्विटर ने सुधारी गलती, उपराष्‍ट्रपति के पर्सनल अकाउंट पर फिर दिखा ब्लू टिक