बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases in India on 29 may
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 मई 2021 (12:10 IST)

लगातार 5वें दिन संक्रमण दर 10% से कम, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 22.28 लाख

लगातार 5वें दिन संक्रमण दर 10% से कम, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 22.28 लाख - Corona cases in India on 29 may
नई दिल्ली। देश में नए कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। रोजाना की संक्रमण दर घटकर 8.36 प्रतिशत पर आ गई है। लगातार पांच दिनों से 10 प्रतिशत से कम दर्ज की गई जबकि संक्रमण की साप्ताहिक दर 9.84 प्रतिशत दर्ज की गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,73,790 मामले सामने आए जो पिछले 45 दिनों में सबसे कम है। संक्रमण की चपेट में अब तक आए कुल लोगों की संख्या 2,77,29,247 हो गई है।

देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी घटकर 22,28,714 पर आ गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.04 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 90.80 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,51,78, 011 हो गई है।

हालांकि मृतकों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में 3,617 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,22,512 पर पहुंच गई। संक्रमण से मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 20,80,048 जांच की गई जिसके बाद देश में अब तक 34,11,19,909 नमूनों की जांच की जा चुकी है।