गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CM Kejriwal on vaccination in Delhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 मई 2021 (15:16 IST)

दिल्ली में युवाओं के लिए वैक्सीन खत्म, सीएम केजरीवाल की मोदी सरकार से अपील

दिल्ली में युवाओं के लिए वैक्सीन खत्म, सीएम केजरीवाल की मोदी सरकार से अपील - CM Kejriwal on vaccination in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीके का भंडार खत्म होने के कारण 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें 2.5 करोड़ टीकों की आवश्यकता है लेकिन मई में 16 लाख टीके ही मिलें और जून में 8 लाख टीके मिलेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि हमें दिल्ली की पूरी आबादी को टीका लगाने के लिए एक महीने में 80 लाख कोविड-19 रोधी टीकों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुछ देशों ने जरूरत से अधिक टीकों का भंडार कर रखा है, केंद्र को उनसे भारत को टीके देने का अनुरोध करना चाहिए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी कंपनियों को भारत में टीकों के उत्पादन की अनुमति देनी चाहिए। केंद्र को 24 घंटे के भीतर विदेशों से कोविड-19 टीके खरीदने चाहिए और राज्यों को इन्हें वितरित करना चाहिए।

केंद्र को सभी कंपनियों को टीके बनाने का आदेश देना चाहिए क्योंकि भारत बायोटेक अन्य कंपनियों के साथ कोवैक्सीन का फॉर्मूला साझा करने पर राजी हो गया है।

केजरीवाल ने कहा कि विदेशों में बने टीकों का भारत में इस्तेमाल किया जाना चाहिए और केंद्र को राज्यों की तरफ से टीके खरीदने की आवश्यकता है।
 
उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों को भारत में टीकों के उत्पादन की अनुमति दी जानी चाहिए और केंद्र को ऐसे देशों से टीके लेने की कोशिश करनी चाहिए जिनके पास जरूरत से ज्यादा खुराक हैं।