रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. China told Australia traitor in Corona case
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अगस्त 2020 (21:01 IST)

चीन ने Corona मामले में ऑस्ट्रेलिया को बताया दगाबाज

चीन ने Corona मामले में ऑस्ट्रेलिया को बताया दगाबाज - China told Australia traitor in Corona case
कैनबरा। चीन के एक वरिष्ठ राजनयिक ने बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के मामले में जांच की ऑस्ट्रेलिया की मांग की तुलना शेक्सपीयर के एक नाटक में रोमन तानाशाह जूलियस सीजर के साथ की गई दगाबाजी से की और इसे अमेरिका के फायदे के लिए उठाई गई मांग बताया।

ऑस्ट्रेलिया में चीनी दूतावास के मिशन उप प्रमुख और दूसरे नंबर के अधिकारी वांग शिनिंग ने कोरोनावायरस महामारी की उत्पत्ति और इस पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं के मामले में स्वतंत्र जांच की ऑस्ट्रेलिया की मांग पर राष्ट्रीय प्रेस क्लब में बात की।

ऑस्ट्रेलिया की इस मांग को द्विपक्षीय संबंधों में बड़ी दरार के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है जहां चीन की सरकार ने ऑस्ट्रेलियाई मंत्रियों के फोन उठाने बंद कर दिए हैं तथा ऑस्ट्रेलिया से बीफ समेत अन्य उत्पादों के निर्यात में अवरोध उत्पन्न हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे समय में यह मांग की है जब अमेरिका महामारी को रोक पाने में नाकाम रहने के लिए लंबे समय से चीन को जिम्मेदार ठहराता आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया की इस मांग का हवाला देते हुए वांग ने शेक्सपीयर के मशहूर नाटक ‘जूलियस सीजर’ के एक दृश्य का उल्लेख किया जिसमें तानाशाह सीजर को पता चलता है कि उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे लोगों में उसका दोस्त मार्कस जूनियस ब्रूटस भी है।

वांग ने कहा, यह मामला भी जूलियस सीजर के अंतिम दिनों की तरह ही है जब उसे ब्रूटस अपनी ओर आता दिखता है और वह कहता है : और तुम, ब्रूटस?।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Honda ने पेश की नई Jazz, कीमत साढ़े 7 लाख रुपए से शुरू