गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Chief Minister Manohar Lal Khattar recovers from Corona
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (20:29 IST)

Corona से उबरे मुख्यमंत्री खट्टर, लोगों से की निर्देशों के पालन की अपील

Corona से उबरे मुख्यमंत्री खट्टर, लोगों से की निर्देशों के पालन की अपील - Chief Minister Manohar Lal Khattar recovers from Corona
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोनावायरस (Coronavirus) से उबरने के बाद सोमवार को राज्य की राजधानी चंडीगढ़ लौट आए। उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने के लिए मास्क पहनने और शारीरिक दूरी जैसे सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहने की अपील की।
खट्टर ने कहा कि कोरोनावायरस से डरने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। खट्टर को विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र शुरू होने से दो दिन पहले 24 अगस्त को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने से तीन दिन पहले खट्टर (66) ने बुखार और बदन दर्द की शिकायत की थी। उन्हें 25 अगस्त को अस्पताल ले जाया गया था, जहां वे 17 दिन तक भर्ती रहे। संक्रमण से उबरने के बाद उन्होंने कुछ दिन तक गुड़गांव में पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में आराम किया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Covid-19 : UGC-NET परीक्षा स्थगित, 24 सितम्बर से शुरू होगी परीक्षा