मंगलवार, 26 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Celebrating a birthday party for the leader found it expensive
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 14 जून 2021 (21:08 IST)

नेता को पड़ा महंगा जन्मदिन की पार्टी मनाना, भरना पड़ा 10 हजार रुपए का जुर्माना

कटनी (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के कटनी में भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक नेता को सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में जन्मदिन की पार्टी के दौरान कोविड-1कोरोनावायरस (Coronavirus) 9 दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए स्थानीय प्रशासन को 10 हजार रुपए का जुर्माना अदा करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

अधिकारियों ने कटनी जिले के भाजयुमो के अध्यक्ष मृदुल द्विवेदी के समर्थकों को एक सप्ताह के लिए घर से अलग रहने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि वे निर्देशों का पालन करने में विफल रहते हैं तो उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि अधिकारियों ने द्विवेदी के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई नहीं की, क्योंकि द्विवेदी ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया और इस कृत्य को नहीं दोहराने का आश्वासन दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में द्विवेदी को शनिवार को शहर में हुनमान मंदिर के पास अपने समर्थकों की मौजूदगी में जन्मदिन मनाते और केक काटते हुए देखा जा सकता है। इसमें सभी लोग बिना मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस बीच कटनी शहर के तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जन्मदिन की इस पार्टी के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। उन्होंने कहा कि जुर्माने की राशि को सामाजिक भलाई के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी को दे दिया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
UP : प्रॉपर्टी खरीदने के नए नियम, स्टाम्प शुल्क को तय करेंगे जिलाधिकारी