मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Booking of tickets will start at 'Common Service Centers' across the country, and trains will run
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 मई 2020 (15:37 IST)

देशभर में 'कॉमन सर्विस सेंटरों' पर शुरू होगी टिकटों की बुकिंग, और ट्रेनें चलेंगी...

देशभर में 'कॉमन सर्विस सेंटरों' पर शुरू होगी टिकटों की बुकिंग, और ट्रेनें चलेंगी... - Booking of tickets will start at 'Common Service Centers' across the country, and trains will run
नई दिल्ली। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि देशभर के करीब 1.7 लाख 'कॉमन सर्विस सेंटरों' पर ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से बहाल होगी।

'कॉमन सर्विस सेंटर' ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों पर सरकार की ई-सेवाओं को उपलब्ध कराने वाले केंद्र हैं। ये सेंटर उन स्थानों पर होते हैं, जहां कम्प्यूटरों और इंटरनेट की उपलब्धता बहुत कम है या नहीं है।

मंत्री ने यह भी कहा कि अगले दो से तीन दिनों में कुछ स्टेशनों में काउंटरों पर भी बुकिंग शुरू होगी। गोयल ने अपनी पार्टी के सहयोगी और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ बातचीत के दौरान कहा, हम स्टेशनों की पहचान करने का प्रोटोकॉल बना रहे हैं...हम और ट्रेनों को चलाने की जल्द ही घोषणा करेंगे।
गोयल ने यह भी कहा कि एक जून से चलने वाली विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग खोलने के ढाई घंटे के भीतर ही चार लाख यात्रियों ने टिकटें बुक करा लीं।(भाषा)