• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus से जंग, बंगाल सरकार 'संदेश' से लोगों में बढ़ाएगी इम्युनिटी
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जून 2020 (09:29 IST)

Coronavirus से जंग, बंगाल सरकार 'संदेश' से लोगों में बढ़ाएगी इम्युनिटी

Arogya Sandesh Sweets | Coronavirus से जंग, बंगाल सरकार 'संदेश' से लोगों में बढ़ाएगी इम्युनिटी
कोलकाता। बंगाली मिठाइयों को पसंद करने वालों के लिए कोविड-19 की महामारी के बीच अच्छी खबर आई है। पश्चिम बंगाल सरकार 'संदेश' को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है जिसमें सुंदरबन के शहद का इस्तेमाल किया जाएगा, जो प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार होगा।
पशुधन संसाधन विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि गाय के दूध से बने छेने में सुंदरबन के शहद को मिलाकर 'आरोग्य संदेश' बनाया जाएगा जिसमें तुलसी का अर्क भी मिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें कोई भी कृत्रिम स्वाद नहीं मिलाया जाएगा और 'आरोग्य संदेश' कोलकाता और पड़ोसी जिलों में विभाग के बिक्री केंद्रों से बेचा जाएगा।
 
अधिकारी ने कहा कि संदेश प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करेगा लेकिन यह कोविड-19 को ठीक करने के लिए नहीं होगा। सुंदरबन मामलों के मंत्री मांतुराम पखीरा ने कहा कि 'आरोग्य संदेश' बनाने के लिए शहद को पीरखली, झारखली और सुंदरबन के अन्य इलाकों से एकत्र कर वैज्ञानिक तरीके से भंडारण किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि संदेश को अगले दो महीनों में बाजार में उतार दिया जाएगा और इसकी कीमत आम लोगों की पहुंच में होगी। (भाषा)