रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. पश्चिम बंगाल में बीडीओ और थाना प्रभारी की Covid 19 से मौत
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (14:54 IST)

पश्चिम बंगाल में बीडीओ और थाना प्रभारी की Covid 19 से मौत

Coronavirus
मंदिर बाजार (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के एक पुलिस थाने के एक खंड विकास अधिकारी और एक थाना प्रभारी की गुरुवार को कोविड-19 से मौत हो गई। जिला अधिकारी ने बताया कि खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सयैद अहमद (56) का गुरुवार सुबह कोलकाता के एमआर बांगुड़ अस्पताल में निधन हो गया।
उपमंडल अधिकारी सुकांता साहा ने बताया कि उन्हें 3 दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें मधुमेह की शिकायत भी थी।
जिला अधिकारी ने बताया कि नोदखाली पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) अनिंद्या बसु कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 12 अक्टूबर से अस्पताल में भर्ती थे। गुरुवार तड़के उनका निधन हो गया। पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ महीनों में कम से कम 15 सरकारी अधिकारियों की कोविड-19 से मौत हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंगेर हिंसा पर चुनाव आयोग सख्त, डीएम और एसपी को हटाया