मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. BCCI team member infected with Coronavirus
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (00:53 IST)

BCCI दल से जुड़ा सदस्‍य Coronavirus से संक्रमित

BCCI दल से जुड़ा सदस्‍य Coronavirus से संक्रमित - BCCI team member infected with Coronavirus
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों की देखरेख के लिए यहां आए हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से जुड़े एक सदस्य को कोविड-19 के परीक्षण में पॉजीटिव पाया गया है। लीग के एक सूत्र ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। इस टी20 प्रतियोगिता का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा।

आईपीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, बीसीसीआई दल में शामिल एक सदस्य का परीक्षण पॉजीटिव आया है। मैं आपको यह नहीं बता सकता कि यह क्रिकेट संचालन टीम से जुड़ा है या चिकित्सा टीम से। परीक्षण चल रहे हैं तथा सभी स्वस्थ हैं और किसी में भी बीमारी का कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने कहा, चिंता की कोई बात नहीं है।

हालांकि एक अन्य सूत्र ने कहा कि जो व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया है, वो राष्ट्रीय टीम के सहयोगी स्टाफ का सदस्य है और यहां केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों पर नजर रखने के लिए है। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ियों सहित 13 सदस्यों को पिछले सप्ताह इस घातक बीमारी से संक्रमित पाया गया था। वे अभी 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास पर हैं।

अन्य टीमों ने आगमन पर पृथकवास पूरा करने और सभी सदस्यों के परीक्षण नेगेटिव आने के बाद अभ्यास शुरू कर दिया है। कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में किया जाएगा।
बीसीसीआई ने अभी टूर्नामेंट का पूर्ण कार्यक्रम घोषित नहीं किया है। पता चला है कि इस हफ्ते के अंत तक मैच लाइन-अप आ जाएगा। पारंपरिक रूप से टूर्नामेंट का शुरुआती मैच गत चैंपियन और उप विजेता टीम के बीच खेला जाता है, जो इस साल क्रमश: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स हैं।

टूर्नामेंट स्वास्थ्य सुरक्षा चिंताओं के कारण खाली स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिया था कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए लीग के बाद के हिस्से में सीमित संख्या में दर्शकों को अनुमति दी जा सकती है।(भाषा)