शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Baba Ramdev Corona Curfew Yoga Training Patanjali Yoga Haridwar
Written By निष्ठा पांडे
Last Updated : बुधवार, 26 मई 2021 (23:48 IST)

कानून से ऊपर बाबा रामदेव? योग ग्राम में उड़ती हैं कोरोना कर्फ्यू की धज्जियां, बोले- किसी का बाप नहीं कर सकता अरेस्ट

कानून से ऊपर बाबा रामदेव? योग ग्राम में उड़ती हैं कोरोना कर्फ्यू की धज्जियां, बोले- किसी का बाप नहीं कर सकता अरेस्ट - Baba Ramdev Corona Curfew Yoga Training Patanjali Yoga Haridwar
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित योग गुरु बाबा रामदेव के योग ग्राम में रोजाना 100 से ज्यादा लोगों को एकत्रित कर योग सिखाने पर सवाल उठने लगे हैं।
जहां पूरे उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू लगा है और इसका उल्लंघन करने पर लोगों के चालान कर उनसे अच्छी खासी रकम वसूली जा रही है, साथ ही लोगों के नियमों का उल्लंघन पर डंडों से उनको सबक सिखाने में भी पुलिस पीछे नहीं है, वहीं बाबा रामदेव के लिए कोई नियम-कानून नहीं है।
बाबा रामदेव कोविड-19 की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए योग ग्राम में 100 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा कर प्रतिदिन सुबह 5 से 8 बजे तक योग करवा रहे हैं। इस योग का बाबा रामदेव रोज सुबह 5 से 8 बजे तक अपने निजी चैनल आस्था पर लाइव प्रसारण करते हैं।

कोविड प्रोटोकॉल के तहत सरकार एक जगह पर इतनी भीड़ एकत्रित करने की इजाजत किसी को नहीं देती, तो ऐसे में इस आयोजन को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि जिलाधिकारी और एसएसपी के कार्यालय के नजदीक बना योग ग्राम में ऐसा कैसे होने दिया जा रहा है।

सवाल यह भी है कि क्या बाबा ने इन सब लोगों को जुटाने की कोई परमिशन ली है? इस योग कार्यक्रम में मास्क की बात करना तो बेमानी-सा लगता है। क्योंकि, कोई यहां मास्क पहने नजर नहीं आता है।

इस पर तुर्रा यह है कि बाबा रामदेव अपने भक्तों से यह शेखी भी बघारते दिख जाते हैं कि पूरे देश में भले ही लॉकडाउन हो, लेकिन देश का एकमात्र ऐसा गांव हैं जहां पर किसी तरह का कोई लॉकडाउन नहीं है। समर्थकों से बाबा यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि अगले 100 सालों तक बाबा रामदेव को कोविड-19 क्या कोई भी बीमारी छू भी नहीं सकती।
 
इससे साफ है कि बाबा स्वयं को कानून से ऊपर समझते हैं और जो प्रशासन आम लोगों को जरा-जरा सी बाट पर डंडे बरसाता है और कुछ भी भूल होने पर चालन कार उनसे भारी-भरकम राशि वसूलता है वही बाबा की इन हरकतों को नजरअंदाज कर रहा है।

किसी का बाप नहीं कर सकता अरेस्ट : एलोपैथी को स्टूपिड साइंस बताने वाले बाबा रामदेव द्वारा बाद में उस पर खेद जताने के बाद अब एक और विवादित बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि किसी का बाप भी रामदेव को गिरफ्तार नहीं करा सकता है। बुधवार को सोशल मीडिया पर इसी विवाद के चलते ‘अरेस्ट बाबा रामदेव’ ट्रेंड कर रहा था। इसके जवाब में वायरल वीडियो में रामदेव ने यह टिप्पणी दी।
 
 वायरल वीडियो में रामदेव कह रहे हैं कि अरेस्ट तो उनका बाप नहीं कर सकता बाबा रामदेव को। लेकिन वह एक शोर मचा रहे हैं कि ‘क्विक अरेस्ट स्वामी रामदेव’। आगे उन्होंने कहा कि कभी कुछ चलाते हैं, कभी कुछ चलाते हैं। कभी ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव।

तंज कसते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि वे ट्रेंड चलाते रहते हैं। अब अपने लोगों को भी ट्रेंड चलाने की प्रैक्टिस हो गई है। इस दौरान रामदेव ने ताली बजाई और हंसते हुए कहा कि आप ट्रेंड में हमेशा ही टॉप पर पहुंच जाते हो इसके लिए आपको बधाई है।
 
बता दें कि एलोपैथी और एलोपैथिक चिकित्सकों पर की गई बाबा रामदेव की टिप्पणी से उठा तूफान शांत होता नजर नहीं आ रहा है। इतना ही नहीं, रामदेव ने तो यह भी पूछ डाला कि यदि एलोपैथी सर्वशक्तिमान और सर्वगुण संपन्न है तो फिर एलोपैथिक चिकित्सकों को बीमार ही नहीं होना चाहिए।