शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 37 people found in Prayagraj mosque, 7 Indonesians included
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (13:39 IST)

Corona virus : प्रयागराज की मस्जिद में मिले 37 लोग, 7 इंडोनेशियाई शामिल

Corona virus : प्रयागराज की मस्जिद में मिले 37 लोग, 7 इंडोनेशियाई शामिल - 37 people found in Prayagraj mosque, 7 Indonesians included
प्रयागराज। कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण देशभर में जारी बंद के बीच मंगलवार को काटजू रोड स्थित शेख अब्दुल्ला मस्जिद में 37 लोग मिले हैं जिनमें इंडोनेशिया के 7 नागरिक भी शामिल है। इन्हें जार्ज टाउन स्थित कमला भवन में पृथक रखा गया है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शेख अब्दुल्ला मस्जिद में स्थित मुसाफिरखाना में ये लोग 22 मार्च से ठहरे थे जिसमें से 9 लोग ऐसे हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्‍लीगी जमात में शामिल हुए थे।

उन्होंने बताया कि तब्‍लीगी जमात में शामिल लोग ट्रेन से 22 मार्च को प्रयागराज आए और इस मस्जिद में ठहरे। मस्जिद के प्रबंधक ने पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं दी, इसलिए मस्जिद के प्रबंधक वसीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि मरकज में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने का खुलासा होने और इनमें प्रयागराज के लोगों के भी शामिल होने की बात सामने आने पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एडीएम (शहर) अशोक कनौजिया सहित कई अधिकारी पुलिसबल और डॉक्टरों की टीम के साथ शेख अब्दुल्ला मस्जिद पहुंचे जहां इन 37 लोगों को ठहरे हुए पाया गया।

उन्होंने बताया कि इन लोगों में केरल और पश्चिम बंगाल से एक-एक व्यक्ति शामिल है। पुलिस ने ऐहतिहात के तौर पर अन्य धार्मिक स्थल, धर्मशाला और होटलों में भी तलाशी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
कटड़ा में फंसे वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं पर विवाद