शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 30,000 workers returned to work in Gujarat amid lockdown
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (19:11 IST)

Lockdown के बीच गुजरात में 30 हजार श्रमिक काम पर लौटे

Lockdown के बीच गुजरात में 30 हजार श्रमिक काम पर लौटे - 30,000 workers returned to work in Gujarat amid lockdown
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय की एक अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद भेजी गई अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम ने (आईएमसीटी) पाया है कि अहमदाबाद के साणंद औद्योगिक बेस में वाहन उद्योगों ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है और 50 प्रतिशत क्षमता के साथ वहां काम हो रहा है।
 
गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि दो टीमें गुजरात में अहमदाबाद और सूरत भेजी गई थीं। अहमदाबाद गई टीम ने पाया कि साणंद औद्योगिक बेस में दवा उद्योग में काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि बेस में वाहन औद्योगिक इकाइयों ने भी काम शुरू कर दिया है और 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम हो रहा है।
 
उन्होंने टीम के ब्योरे का हवाला देते हुए कहा कि कुल 50,000 श्रमिकों में से करीब 30,000 श्रमिक काम पर लौट चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बंगाल में Corona संदिग्ध डॉक्टर की मौत, 3 स्वास्थ्यकर्मियों की भी गई जान