बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 26 coronapositive found in Hotel taj
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (14:52 IST)

ऋषिकेश में होटल ताज में 26 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

CoronaVirus
ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में उस समय हड़कंप मच गया जब टाटा ग्रुप के 5 सितारा होटल ताज में 26 कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए।
 
नरेन्द्रनगर की उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
 
उन्होंने बताया कि ताज होटल में जांच के लिए अभी और लोगों के भी नमूने लिए जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोविड 19 से पीडित लोगों को पृथक-वास में रखा जाएगा और ताज होटल को संक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई होगी। उसके बाद ताज ऋषिकेश को अतिथियों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। फिलहाल होटल में कोई अतिथि नहीं है।
 
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में गुरुवार को 200 नए मामले सामने आए। कुंभनगरी हरिद्वार में 71 नए मामले सामने आए, देहरादून में 63 मरीज मिले हैं।
 
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों को मोदी ने दी श्रद्धांजलि