रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 24 hours Vaccination in Noida
Written By
Last Modified: नोएडा , शनिवार, 29 मई 2021 (16:15 IST)

नोएडा में अब 24 घंटे वैक्सीनेशन, रात में भी लग सकेगी कोरोना वैक्सीन

Corona Vaccination
नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के शीर्ष अधिकारियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ इसे पूर्ण टीकाकरण वाला पहला जिला बनाने का संकल्प लिया है। इसके तहत नोएडा में अब एक ऐसा वेक्सीनेशन सेंटर खोला गया है जहां 24 घंटे वैक्सीन लगाई जा सकेगी। 
 
नोएडा के सेक्टर 137 में स्थित फेलिक्स अस्पताल ने इस वैक्सीन सेंटर की शुरुआत की है। जहां किसी भी वक्त जाकर वैक्सीन लगवाई जा सकती है। सेंटर की शुरुआत से ही यहां भारी भीड़ उमड़ रही है। बताया जा रहा है कि यह देश का एकमात्र ऐसा सेंटर है जहां 24 घंटे लगाई जा सकती है। इस सेंटर पर ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की भी शुरुआत की गई है।
 
गौतमबुद्ध नगर की अनुमानित आबादी 21 लाख की है जिसमें से करीब 15-16 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाना है। शुक्रवार तक 5.71 लोगों को टीके की खुराक लग चुकी है।
 
बयान के अनुसार गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश में टीकाकरण के मामले में लखनऊ के बाद दूसरे स्थान पर है लेकिन जनसंख्या के अनुपात में टीकाकरण के लिहाज से यह पहला जिला है।
ये भी पढ़ें
राज्यों को 3 दिन में मिलेंगी 5 लाख अतिरिक्त कोविडरोधी टीके की खुराकें