मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 200 crore vaccination in India
Written By
Last Updated : रविवार, 17 जुलाई 2022 (15:06 IST)

भारत ने 18 माह में लगाए 200 करोड़ कोरोना वैक्सीन, रचा इतिहास

coronavirus
नई दिल्ली। भारत में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के 548 वें दिन रविवार को 200 करोड़ कोविड टीके लगाने का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया। चीन के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत दूसरा देश है।
 
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में 200 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। देश में कोविड का पहला टीका 16 जनवरी 2021 को लगाया गया था। 200 करोड़ कोविड टीके लगाने का आंकड़ा 18 महीनों में प्राप्त कर लिया है।
 
शुरूआत में स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को कोविड टीका दिया गया था। बाद में इसे समाज के सभी वर्गों को आयु के अनुसार उपलब्ध कराया गया। फिलहाल देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना का निशुल्क टीका उपलब्ध कराया जा रहा है।
देश में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत स्वदेश में निर्मित कोविशील्ड और कोवैक्सिन के कोविड टीके लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर विदेशी टीके जैसे स्पूतनिक तथा अन्य विदेशी टीके उपलब्ध हैं। देश में 18 वर्ष से कम आयु की आबादी के लिए विशेष रुप से टीके बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें
सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी नहीं आए, कांग्रेस ने कहा, क्‍या ये असंसदीय नहीं है?