मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2 days lockdown in Kerala
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (11:55 IST)

केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने डराया, 2 दिन का Lockdown

केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने डराया, 2 दिन का Lockdown - 2 days lockdown in Kerala
मुख्य बिंदु 
  • केरल में कोरोनावायरस का कहर
  • 24 घंटों में कोरोना के 22,056 नए मामले सामने आए
  • 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन
  • कोरोना गाइडलाइंस के पालन में सख्‍ती
नई दिल्ली। केरल में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में कोविड 19 की वजह से 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।
 
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,159 नए मामले सामने आए। इनमें से 22,056 मामले तो केवल केरल से ही है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते राज्य में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
 
इस बीच केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की मदद के लिए विशेषज्ञों की एक टीम भेजी है। केरल सरकार ने ईद के दौरान राज्य में लॉकडाउन में ढील दे दी थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी कड़ी नाराजगी जताई थी।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने हाल ही में केरल में मनाए गए ईद को 'सुपर स्प्रेडर इवेंट्स' बताते हुए राज्य सरकार को पत्र लिखा था। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि कोरोना के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालने करने की आवश्यकता है। 
ये भी पढ़ें
MP board MPBSE 12th result 2021: मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित