शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 15 new cases of coronavirus in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (21:37 IST)

मध्यप्रदेश में कोरोना के 15 नए मामले, बढ़े सक्रिय मरीज

मध्यप्रदेश में कोरोना के 15 नए मामले, बढ़े सक्रिय मरीज - 15 new cases of coronavirus in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आने और 9 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 134 तक पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 58,161 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें भोपाल में सर्वाधिक आठ नए मामले मिले।

वहीं इंदौर में तीन, ग्वालियर में दो तथा जबलपुर और शहडोल में एक-एक नवीन प्रकरण सामने आए। इसी के साथ नौ नए मरीज स्वस्थ हो गए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 134 हो गई है।

इसके साथ ही संक्रमण दर 0.02 प्रतिशत दर्ज की गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 7,93,214 मरीज मिले हैं, जिसमें 7,82,552 मरीज स्वस्थ हो गए तथा 10,528 मरीज अब तक जान गंवा चुके हैं।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
दक्षिण एशियाई लोगों में कोरोनावायरस का खतरा ज्यादा, Study में खुलासा