सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. अमेरिका में Corona virus से 143 लोगों की मौत, 8000 से अधिक संक्रमित
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 मार्च 2020 (09:10 IST)

अमेरिका में Corona virus से संक्रमित पाए गए यूएस कांग्रेस के 2 सदस्य, 149 लोगों की मौत

Corona virus | अमेरिका में Corona virus से 143 लोगों की मौत, 8000 से अधिक संक्रमित
वॉशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। यूएस कांग्रेस के 2 सदस्य कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं। यहां अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
 
'न्यूयॉर्क टाइम्स' और स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने बुधवार तक करीब 7,038 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित और 97 की मौत की रिपोर्ट जारी की थी। वॉशिंगटन कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित स्टेट है, जहां अब तक 74 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इसे 11 मार्च को 'वैश्विक महामारी' भी घोषित कर दिया था।
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार पर कोरोना वायरस का असर, 1770 अंकों की गिरावट के साथ 27,099 पर खुला सेंसेक्स