गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 10 corona positive in Chatara school
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 मई 2022 (07:30 IST)

चतरा के कस्तूरबा विद्यालय में 10 छात्राएं कोरोना संक्रमित

चतरा के कस्तूरबा विद्यालय में 10 छात्राएं कोरोना संक्रमित - 10 corona positive in Chatara school
चतरा। झारखंड में चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक साथ दस छात्राओं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सभी छात्राओं की उम्र 17 से 18 वर्ष है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि चतरा में आज लगभग चार महीने के अंतराल के बाद कोविड जांच में प्रतापपुर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 10 छात्राएं संक्रमित पाई गई।
 
उन्होंने बताया कि सावधानी के तौर पर सभी संक्रमित छात्राओं को चिकित्सिकीय निरीक्षण में अलग रखा गया है और अन्य छात्राओं की भी जांच की जा रही है।
 
इस बीच जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे राज्य में आज सिर्फ 4 अन्य कोरोना संक्रमित पाए गए जिन्हें मिलाकर समूचे झारखंड में इस समय कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 47 हो गई है।