रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
  6. सूखी ब्रेड बहुउपयोगी
Written By WD

सूखी ब्रेड बहुउपयोगी

आसान है माइक्रोवेव का उपयोग

Cooking tips | सूखी ब्रेड बहुउपयोगी
ND

- सूखी ब्रेड अगर ज्यादा बच गई है तो आप उन्हें तवे पर डालकर कुरकुरा कर लें। मूँगफली के कुछ दाने, थोड़ा-सा नारीयल का बूरा, 5-6 खड़ी लाल मिर्च, हींग, जीरा, लहसुन और नमक डालकर चटनी पीस लें।

- आमलेट को ज्यादा फूलाने के लिए फेंटते समय उसमें थोड़ी-सी शक्कर या दूध मिला दें।

- ब्रेड स्लाइस पर शिमला मिर्च, प्याज, चीज को कद्दूकस करके बेक कर लें और झटपट ब्रेड पिज्जा का स्वाद लें।

- माइक्रोवेव में खाना बनाना बहुत ही आसान है। पिज्जा वेज पुलाव, पॉप कॉर्न, इडली, ढोकला, केक बनाने आदि बड़ी आसानी से बनाए जा सकते हैं।

- कम ऑइल, फास्ट कुकिंग व हेल्दी फूड माइक्रोवेव से पाया जा सकता है। बहुत ही कम समय में टेंशन फ्री होकर इससे नेचरल फूड बनाया जा सकता है।