रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
Written By WD

कुछ मजेदार टिप्स

कुछ मजेदार टिप्स -
ND
- टमाटर का सूप बनाने के लिए उसे उबालते समय ही एक हरी मिर्च, एक लहसुन की कली व एक टुकड़ा अदरक डालकर उबाल लें। सूप का स्वाद दुगुना हो जाएगा।

- किचन के वॉश बेसिन पर थोड़े से सिरके में नींबू लगाकर रगड़ने से वॉश बेसिन चमकने लगता है। साथ ही दाग-धब्बे भी मिट जाते हैं।

- मिक्सी से मसालों की गंध दूर करने के लिए थोड़ा-सा सूखा आटा डालकर मिक्सी चला दें।

- गैस का सिलेंडर जहाँ रखा जाता है, वहाँ जमीन पर निशान पड़ जाते हैं। अतः सिलेंडर रखने के स्थान पर मोम पिघलाकर डाल दें उसके ऊपर सिलेंडर रखने से निशान नहीं पड़ेंगे।

- फ्लास्क को साफ रखने और खरोंच हटाने के लिए उसमें पानी भरें और पुराने अखबार के छोटे-छोटे टुकड़े डाल कर रात भर रखा रहने दें, सुबह धो लें।