बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कॉन्टिनेंटल फूड
Written By WD

चीज स्ट्रॉ

चीज स्ट्रॉ
सामग्री :
NDND
1 कप मैदा, 1/4 कप मक्खन, 1 कप कसी हुई चीज, 2 बड़े चम्मच दूध, 1/4 चम्मच नमक, 1/4 चम्मच लाल मिर्च।

विधि :
मैदा, नमक, मिर्च मिलाकर छान लें। थोड़ी पलोथन के लिए रखकर बाकी में चीज मिला लें। इसमें मक्खन (1/4 चम्मच रखकर) 2 चाकू एक साथ पकड़ कर अच्छी तरह मिलाए- इससे यह हल्का हो जाएगा।

इसे 2 बड़े चम्मच पानी देकर हल्के हाथ से कड़ा सान लें। पलोथन लगाकर बीच से नीचे की ओर घुमा-घुमाकर हल्के हाथ से 1/8 इंच मोटा बेल लें। इसके 1/2''×2'' के लंबे-लंबे टुकड़े काट लें। इन पर थोड़ा दूध लगा लें।

एक थाली या ट्रे में 1/4 चम्मच मक्खन लगाकर इन्हें रखें। मीडियम ओवन में बेक कर लें। करीब 15 मिनट बाद बादामी रंग होने पर निकाल लें।