Good Friday मनाने से पहले जान लीजिए प्रभु यीशु की ये 7 अमरवाणियां  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  
	प्रभु ईसा मसीह ने हमें दूसरों को क्षमा करने का संदेश दिया। गुड फ्रायडे के दिन प्रभु ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। सूली पर चढ़ते वक्त प्रभु ने सात वाणियां कहीं थीं जो अमर हो गईं।
				  																	
									  
	
	यहां पढ़ें ईसा मसीह की 7 अमर वाणियां'- 
	 
	* पहली वाणी- हे पिता इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये जानते नहीं कि क्या कर रहे हैं।
				  
	 
	* दूसरी वाणी- आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा।
	 
	* तीसरी वाणी- हे नारी! देख यह तेरा पुत्र है। 
				  						
						
																							
									  
	 
	* चौथी वाणी- हे मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया।
	 
	* पांचवी वाणी- मैं प्यासा हूं।
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
	* छठी वाणी- पूरा हुआ।
	 
	* सातवीं वाणी- हे पिता! मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं।