• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. Chhatisgarh election Second list of BSP candidates
Written By
Last Updated :रायपुर , शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 (18:05 IST)

छत्तीसगढ़ चुनाव : बसपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

छत्तीसगढ़ चुनाव : बसपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की - Chhatisgarh election Second list of BSP candidates
रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी।
 
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व वाली बसपा इन चुनावों में 33 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है और उसका गठबंधन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के नेतृत्व वाली जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और भाकपा से है। इस गठबंधन में जोगी की पार्टी को 55 सीटें व भाकपा को दो सीटें क्रमश: सुकमा और दंतेवाड़ा दी गई हैं। 
 
बसपा के एकमात्र विधायक केशव प्रसाद चंद्र को जैजैपुर से एक बार फिर टिकट दिया गया है जबकि जोगी की पुत्रवधू रिचा जोगी को अकलतरा से चुनावी मैदान में उतारा गया है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश बचपई नवागढ़ से जोर आजमाइश करेंगे।
 
शुक्रवार रात जारी सूची के अनुसार भिलाईगढ़ से श्याम टंडन, कसडोल से रामेश्वर कैवर्तिया, सारंगढ़ से अरविंद खटकर, चंद्रपुर से गीताजंलि पटेल, कुरूद से कन्हैयालाल साहू, रायपुर पश्चिम से भोजराम गौरखेड़े, पंडरिया से चैतराम राज, सरायपली से छबिलाल रात्रे और भिलाईनगर से दीनानाथ प्रसाद को टिकट दिया गया है। 
 
राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों 12 एवं 20 नवंबर और मतों की गणना 11 दिसंबर को होगी। साल 2013 में हुए इस 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 49 सीटें, कांग्रेस ने 39 सीटें हासिल की थीं जबकि एक-एक सीट बसपा और निर्दलीय के खाते में गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
SBI ग्राहकों के लिए खुशखबर, ब्याज पर TDS कटता है तो किसी भी ब्रांच में जमा करें ये फॉर्म