गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
  4. bhupesh baghel says to vijay baghel rishte me hum tumhare baap lagte hain
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (13:40 IST)

वोटिंग के बीच भूपेश बघेल ने भाजपा प्रत्याशी के लिए कहा, रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं

वोटिंग के बीच भूपेश बघेल ने भाजपा प्रत्याशी के लिए कहा, रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं - bhupesh baghel says to vijay baghel rishte me hum tumhare baap lagte hain
Chhatisgarh election news : छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर पहले चरण के मतदान के बीच मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल से रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं।
 
दरअसल पाटन में भूपेश बघेल के सामने भाजपा ने उनके ही भतीजे विजय को चुनाव मैदान में उतारा है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बेटे अमित जोगी भी जनता कांग्रेस से यहां से उम्मीदवार हैं। जोगी की उम्मीदवारी से मुकाबला और रोचक हो गया है। यहां भी आज ही वोट डाले जा रहे हैं।
 
सीएम बघेल से जब पूछा गया कि काका-भतीजे में किसका पलड़ा भारी है? इस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि रिश्ते में हम तुम्हारें बाप लगते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि पाटन भूपेश बघेल की पुरानी सीट है। वे 2008 को छोड़कर यहां से 3 बार विधानसभा चुनाव जीत जुके हैं। 2008 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
 
उल्लेखनीय है कि राज्य में 2 चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण में जहां 20 सीटों पर आज मतदान हो रहा है वहीं 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटो की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें
CIC की नियुक्ति पर क्यों नाराज हुए अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रपति को लिखा पत्र