गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. छठ पूजा
  4. Chhath Puja Recipe
Written By

Chhath Puja Prasad: छठ पूजा पर बनाई जाती है ये विशेष चीज़

Chhath Puja Prasad: छठ पूजा पर बनाई जाती है ये विशेष चीज़ - Chhath Puja Recipe
Chhath Puja Thekua Recipe

Chhath Puja 2023 Recipe : छठ का त्योहार और छठ पूजा इस खास व्यंजन के बिना अधूरी मानी जाती है। मान्यतानुसार चार दिनों तक चलने वाले इस छठ महापर्व पर बिहार का खास व्यंजन या यह एक चीज़ विशेष तौर पर प्रसाद के लिए बनाने का रिवाज है।

यहां आपके लिए प्रस्तुत हैं छठ का खास व्यंजन बनाने की एकदम सरल रेसिपी। आइए जानते हैं- 
 
छठ पूजा प्रसाद : ठेकुआ 
 
सामग्री : 250 ग्राम गेहूं का आटा, 1 बड़ा चम्मच घी (मोयन के लिए), 30 ग्राम सूखे नारियल का बूरा, 125 ग्राम गुड़, आधा चम्मच इलायची पाउडर, तलने के लिए तेल, एक मुट्‍ठी मेवे की बारीक कतरन।
 
विधि : सबसे पहले एक बर्तन में आधा कप पानी उबलने रख दीजिए। उबाल आने पर उसमें गुड़ तोड़कर डाल दीजिए और गुड़ पूरी तरह पिघलने तक उसे निरंतर हिलाते रहिए, तत्पश्चात छलनी से छान लें।
 
अब गुड़ का पानी ठंडा होने तक दूसरी तैयारी कर लीजिए। एक परा‍त में आटा छानकर उसमें नारियल का बूरा और मेवे की बारीक कतरन और पिसी इलायची डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब गुड़ के पानी की सहायता से उसे कड़ा गूंथ लीजिए। अब सभी आटे की लोइयां बनाइए और एक कड़ाही में तेल गरम कर लीजिए।
 
अगर आपके पास कोई बिस्किट बनाने का लंबा या अंडाकार सांचा है तो आप उसका उपयोग भी कर सकते हैं। अगर नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं। आप उन लोइयों को अपने मनचाहे आकार में बिस्किट की तरह का शेप देते हुए सभी आटे के ठेकुआ बेल लें और गरम तेल में डालकर कम आंच पर तल लीजिए।

जब सारे ठेकुआ तलने हो जाए, तब उसे एयरटाइट डिब्बे में भर दीजिए। छठ पर्व के मौके पर इस लजीज व्यंजन का बनाइए और पर्व का आनंद लें।