मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. बजट 2015-16
  4. General budget
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 28 फ़रवरी 2015 (17:28 IST)

सरकार ने पेश की सस्ती पेंशन व बीमा योजनाएं

आम बजट
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अटल पेंशन योजना और सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा योजना  समेत कुछ कम लागत वाली नई पेंशन व बीमा योजनाओं की आज घोषणा की।
उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना के तहत योजनाधारक को अंशदान के मुताबिक परिभाषित पेंशन  का लाभ प्राप्त होगा। इसमें से 50 प्रतिशत योगदान सरकार करेगी।
 
उन्होंने कहा कि सरकार ने हर भारतीय के लिए सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा के लिए काम करने  का प्रस्ताव किया है। इसके अलावा सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पेश करने का प्रस्ताव किया ताकि बीमा की पहुंच बढ़ाई जा सके। इसे प्रधानमंत्री जनधन योजना से जोड़ा जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सिर्फ 12 रुपए के प्रीमियम पर 2 लाख के कवरेज की योजना पेश की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सामाजिक योजनाओं के पीछे हमारी मंशा है कि कोई व्यक्ति पैसे के अभाव में बीमारी या बुढ़ापे की दिक्कतों से नहीं जूझे। (भाषा)