गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Raabta, Synopsis of Raabta, Sushant, Kriti, Raabta Story
Written By

राब्ता की कहानी

राब्ता की कहानी - Raabta, Synopsis of Raabta, Sushant, Kriti, Raabta Story
बैनर : मैडॉक फिल्म्स, टी-सीरिज़ 
निर्माता : दिनेश विजन, भूषण कुमार, होमी अडजानिया, कृष्ण कुमार
निर्देशक : दिनेश विजन 
संगीत : प्रीतम चक्रवर्ती 
कलाकार : सुशांत सिंह राजपूत, कृति सेनन, जिमी सर्भ, दीपिका पादुकोण   
रिलीज डेट : 9 जून 2017 
खूबसूरत शहर बुडापेस्ट में दो अजनबी शिव (सुशांत सिंह राजपूत) और सायरा (कृति सेनन) रहस्यमय तरीके से एक-दूसरे की ओर खींचे चले आते हैं और दोनों के बीच रोमांस शुरू हो जाता है। सायरा की जिंदगी शिव के आने से रोशन हो जाती है। शिव और सायरा को पता नहीं है कि उनका जुड़ाव सैकड़ों वर्ष पुराना है। 

कहानी में प्रवेश होता है ज़ाकिर उर्फ ज़ैक मर्चेण्ट (जिम सर्भ) का, जो करोड़पति है, प्लेबॉय है और खूबसूरत लड़कियों को प्रभावित करना उसका शौक है। वह सायरा को आकर्षित करने का पूरा प्रयास करता है। 

अतीत की एक भविष्यवाणी से सभी अनजान है जिसका प्रभाव शिव, सायरा और ज़ाकिर पर इस जन्म में भी होना है। पिछले जन्म में शिव और सायरा के साथ विश्वासघात हुआ था। इस बार उनका पुनर्जन्म हुआ है। 

क्या ये तीनों प्यार, जुनून और विश्वासघात के चक्र को इस बार तोड़ पाएंगे? क्या इस जन्म में ये प्रेमी एक हो पाएंगे? या उनका हश्र पिछले जन्म वाला ही होगा? सायरा इस जन्म में किस की होगी? शिव की या ज़ैक की?  इन प्रश्नों के जवाब 'राब्ता' में मिलेंगे। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख और अक्षय की टक्कर तो होकर ही रहेगी!