गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Akshay Kumar, The Ring, Toilet Ek Prem Katha
Written By

शाहरुख और अक्षय की टक्कर तो होकर ही रहेगी!

बात दो स्टार्स के ईगो की है

शाहरुख और अक्षय की टक्कर तो होकर ही रहेगी! - Shah Rukh Khan, Akshay Kumar, The Ring, Toilet Ek Prem Katha
शाहरुख खान की 'द रिंग' और अक्षय कुमार की 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' एक ही दिन 11 अगस्त को प्रदर्शित हो रही है। दो बड़े स्टार्स की फिल्म की टक्कर से दोनों को नुकसान उठाने की संभावना ज्यादा रहती है। 'काबिल' और 'रईस' के मामले में ये बात सामने आ चुकी है। 
 
शाहरुख इस समय नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रही हैं। 'फैन' तो सौ करोड़ रुपये तक भी नहीं पहुंच पाई। किंग खान की फिल्म ओपनिंग तो अच्छी लेती है, लेकिन तीन-चार दिन बाद उनकी फिल्मों के कलेक्शन बहुत ही नीचे आ जाते हैं। लिहाजा 'द रिंग' की सफलता उनके लिए बहुत मायने रखती है। 'द रिंग' यदि अकेली प्रदर्शित होती तो शाहरुख को फायदा मिल सकता था, लेकिन अक्षय की फिल्म सामने आने के कारण शाहरुख को परेशानी उठाना पड़ सकती है। 
 
दूसरी ओर अक्षय कुमार लगातार सफलताएं हासिल कर रहे हैं। 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' अक्षय की मसाला फिल्मों से हट कर है। दूसरे शब्दों में यह अक्षय की एक छोटी फिल्म है। लिहाजा उन्हें ज्यादा खतरा नहीं है। उनकी फिल्म की लागत कम है और इस टक्कर से उन्हें फायदा मिल सकता है। 
 
सूत्रों के अनुसार इस टक्कर को टालने की कोशिश पिछले दिनों फिल्म इंडस्ट्री में हुई। अक्षय और शाहरुख आमने-सामने तो नहीं आए, लेकिन अपने-अपने खेमों से उन्होंने कोशिश की। उद्देश्य था कि कोई एक फिल्म को आगे-पीछे कर ले, लेकिन न शाहरुख तैयार हुए और न ही अक्षय। बात ईगो तक पहुंच चुकी है, लिहाजा अब पीछे कोई नहीं हटना चाहता। 
 
वैसे अभी भी कोशिश जारी है। संभव है कि शाहरुख खान की 'द रिंग' 4 अगस्त को आ जाए जिससे सीधी टक्कर से बचा जा सके। हालांकि इस बात की संभावना कम ही है। 
ये भी पढ़ें
मोदी संग फोटो पर ट्रोल हुई प्रियंका चोपड़ा तो पोस्ट किए ऐसे फोटो...