मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. MX Player Web Series Nakaab release date star cast and crew, Mallika Sherwat and Esha Gupta
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (13:53 IST)

MX Player की नई सीरिज Nakaab : Mallika Sherawat और Esha Gupta के अभिनय से सजी क्राइम थ्रिलर

MX Player की नई सीरिज Nakaab : Mallika Sherawat और Esha Gupta के अभिनय से सजी क्राइम थ्रिलर| MX Player Web Series Nakaab release date star cast and crew, Mallika Sherwat and Esha Gupta
MX Player पर Nakaab नामक वेब सीरिज स्ट्रीमिंग होने वाली है जिसमें मल्लिका शेरावत और ईशा गुप्ता जैसे बड़े नाम हैं। यह सीरिज एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें मल्लिका ने ग्लैमरस रोल निभाया है। वहीं ईशा गुप्ता एक पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। 
 
अभिनेत्री विभा दत्ता की मौत हो जाती है। यह एक हाई-प्रोफाइल केस है। अदिति आमरे इस केस की तहकीकात करती है और उसे कई भयानक रहस्य पता चलते हैं। विभा की कुछ ऐसी बातों से वह रूबरू होती है जो विभा अपने सार्वजनिक व्यक्तित्व के नीचे छिपा रही थी। सवाल खड़ा होता है कि यह मर्डर है सुसाइड? 

 
जैसे ही अदिति इस केस पर काम करती है, उसे अपने एक ऐसे पक्ष का पता चलता है जिसका उसे कोई अंदाजा नहीं था। अदिति का मृतक के साथ एक असामान्य रिश्ता विकसित हो पा जाता है। न्याय पाने के लिए वह सब कुछ दांव पर लगा देती है- उसका पेशा, परिवार और सबसे महत्वपूर्ण बात, वह खुद। 
 
क्या वह अपने अतीत की छाया से मुक्त हो पाएगी या वे उसे पकड़ लेंगे? जो साधारण सी बात लगती थी, वह विवाद में बदल गई है, जिसे गुप्त रखा जाना चाहिए। एक छोटे शहर की सिपाही उस दुनिया से कैसे निपटेगी जो उसकी है ही नहीं? 
 
इन सवालों के जवाब मिलेंगे वेब सीरिज 'नकाब' में जो 15 सितंबर से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग होगी। 
 
* निर्देशक: सौमिक सेन 
* कलाकार : मल्लिका शेरावत, ईशा गुप्ता, गौतम रोडे
एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध 
ये भी पढ़ें
'थाडम' के हिन्दी रीमेक में आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगी मृणाल ठाकुर