शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Why was the release date of Katrina Kaifs Merry Christmas extended
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (12:51 IST)

कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज डेट क्यों बढ़ी आगे? मेकर्स ने बताई वजह

कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज डेट क्यों बढ़ी आगे? मेकर्स ने बताई वजह | Why was the release date of Katrina Kaifs Merry Christmas extended
Merry Christmas Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ स्टार विजय सेतुपति की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार पोस्टपोन किया गया है। यह फिल्म पहले 15 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी। 
 
इसके बाद 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज डेट बदलकर 8 दिसंबर 2023 कर दी गई थी। इसके बाद एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट बदलकर अगले साल कर दी गई। अब यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 
 
फैंस को आस थी कि यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी, लेकिन दो बड़ी फिल्मों की क्लैश की वजह से मेकर्स ने 'मेरी क्रिसमस' को दो हफ्ते बाद रिलीज करने का फैसला किया है। इसका खुलासा मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए किया है।
 
मेकर्स ने लिखा, आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी कहानी क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर आधारित है और हम अपनी फिल्म को क्रिसमस के दौरान रिलीज करना चाहते थे, लेकिन स्क्रीन पर पहले से ही बहुत भीड़ है, इसलिए हमने दो सप्ताह बाद आना बेहतर समझा।
 
उन्होंने लिखा, इस बीच हमें अपनी फिल्म के लिए एक नहीं बल्कि दो विविध ट्रेलर पेश करते हुए खुशी हो रही है। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति अभिनीत मेरी क्रिसमस को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में फिल्माया गया है। हिंदी संस्करण में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद जैसी प्रतिभाएं हैं।
 
जबकि तमिल संस्करण में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, कविन जय बाबू और राजेश विलियम्स जैसे दिग्गज हैं। दोनों संस्करणों में राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर का विशेष कैमियो है। हमारे गाने (प्रीतम और वरुण ग्रोवर पहली बार एक साथ आएंगे) बहुत जल्द रिलीज होंगे। हम नए साल में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हैं और आपसे जनवरी की ठंड के साथ कुछ रोमांच का वादा करते हैं।
 
मेकर्स ने लिखा, रमेश तौरानी, संजय रौट्रे, जया तौरानी और केवल गर्ग द्वारा निर्मित और श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित, 'मेरी क्रिसमस' टिप्स फिल्म्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स के बीच पहला सहयोग है। उच्च गुणवत्ता वाला मनोरंजन प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ, दर्शक फिल्मों में वास्तव में रोमांचकारी सवारी की उम्मीद कर सकते हैं। एक बार फिर, आपको मेरी क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
डंकी फिल्म समीक्षा: उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती हिरानी-शाहरुख की जोड़ी | Dunki Movie Review