रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when aishwarya rai admitted shahrukh khan had her removed from multiple films
Written By
Last Modified: रविवार, 1 नवंबर 2020 (17:47 IST)

शाहरुख खान की वजह से ऐश्वर्या राय को कई फिल्मों से धोना पड़ा था हाथ, एक्ट्रेस ने किया था खुलासा

Shahrukh Khan
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा 1 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। ऐश्वर्या ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इस बीच कई बार ऐसा भी हुआ जब उन्हें बिना बताए फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

 
इसका खुलासा खुद ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। करियर के शुरुआती दिनों में शाहरुख ने कई फिल्मों से उन्हें बाहर करवाया था। ये बात शाहरुख ने भी कबूल किया था। सिमी गरेवाल के साथ ऐश्वर्या का ये इंटरव्यू तब का है जब वो अपनी पहचान बनाने में जुटी थीं। 
 
अभिनेत्री ने बताया कि किस तरह कई फिल्मों से उन्हें बिना वजह बताए बाहर कर दिया गया। पहले 'वीर जारा' में ऐश्वर्या को लिया जाना था लेकिन ऐन मौके पर उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। ऐश्वर्या ने कहा कि मैं कैसे इस सवाल का जवाब दे सकती हूं। हां, उस समय एक दो फिल्मों के बारे में बात हुई थी कि हम साथ काम करेंगे। और फिर, अचानक, बिना किसी स्पष्टीकरण के बाहर हो गई। इसका जवाब मेरे पास कभी नहीं था कि आखिर ऐसा क्यों हुआ।
 
ऐश्वर्या ने कहा, मैंने कभी किसी फिल्म के लिए मना नहीं किया था। कई बड़े प्रोजक्ट से बाहर किए जाने के बाद ऐश्वर्या काफी दुखी थीं। आगे ऐश्वर्या ने कहा कि 'देखिए, उस समय जब आपको कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया जाता है तो आप दुखी और हैरान होते हैं।' 
 
ऐश्वर्या बताती हैं कि मैंने कभी भी शाहरुख से इस बारे में नहीं पूछा क्योंकि यह मेरे स्वभाव में नहीं है। अगर किसी व्यक्ति को इसे समझाने की आवश्यकता महसूस होती है, तो वे करेंगे। अगर उन्होंने कभी नहीं किया, तो उनका इरादा कभी नहीं था इसलिए यह सवाल उठाना मेरे स्वभाव में नहीं है कि क्या और क्यों। मैं किसी व्यक्ति के पास नहीं जाऊंगी और पूछूंगी कि क्यों हुआ।
 
ये भी पढ़ें
वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी ताहिरा के लिए आयुष्मान खुराना ने लिखी खास पोस्ट, बोले- 125 साल पूरे होने का जश्न