मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Welcome To Newyork Trailor
Written By

करण जौहर की डबल रोल वाली फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

'वेलकम टू न्यूयॉर्क' का ट्रेलर

वेलकम टू न्यूयॉर्क
अभी कुछ दिनों पहले ही सोनाक्षी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी नई फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' की कास्ट फिल्म का अनोखे तरीके से प्रमोशन करते दिखे। 
 
मल्टीस्टारर इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, दिलजीत दोसांझ, बोमन ईरानी, लारा दत्ता, रितेश देशमुख, सुशांत सिंह राजपूत, राणा दग्गुबती और करण जौहर भी शामिल हैं। इस फिल्म का ट्रेलर आ गया है और दर्शकों को इसकी कॉमेडी बहुत पसंद आ रही है। 
 
'वेलकम टू न्यूयॉर्क' के ट्रेलर में पूरी कास्ट का इंट्रोडक्शन करवाया गया है जिसमें दिलजीत एक्टर, सोनाक्षी फैशन डिज़ाइनर, रितेश फिल्म स्टार हैं। खास बात यह है कि करण इस फिल्म में एक्टिंग भी कर रहे हैं और वो भी डबल रोल। इसमें विलेन भी करण ही हैं। इसके पहले उन्होंने फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में भी एक्टिंग की थी। रितेश ट्रेलर में यह कहते दिख रहे हैं कि बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्में करोगे तो लोग तो डरेंगे ही ना। 
 
फिल्म की कहानी दो यंगस्टर्स की है, जो किसी इवेंट का हिस्सा बनने के लिए न्यूयॉर्क जाते हैं और उसके बाद मचता है धमाल। फिल्म 23 फरवरी, 2018 को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने की शहीदों की मदद के लिए अपील, जमा किए 13 करोड़ रुपए