शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Vicky kaushal, rajkummar rao housing society sealed after 11 year old tested positive
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (17:50 IST)

विक्‍की कौशल-राजकुमार राव की सोसायटी तक पहुंचा कोरोना वायरस, बिल्डिंग हुई सील

coronavirus
बॉलीवुड एक्‍टर्स विक्‍की कौशल और राजकुमार राव जिस हाउजिंग सोसायटी में रहते हैं, उसमें कोरोना का एक केस पाया गया है। इसके बाद सोसायटी को आधा सील कर दिया गया है। ओबेरॉय स्प्रिंग्स नाम की इस सोसायटी में विक्‍की कौशल और राजकुमार राव के अलावा एक्ट्रेसेस चित्रांगदा सिंह और पत्रलेखा भी रहती हैं।

एक रिपोर्ट के मु‍ताबिक, इस हाउसिंग सोसायटी के सी-विंग में एक डॉक्‍टर की 11 साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि अंधेरी की इस हाई-राइज सोसायटी को पूरी तरह ब्‍लॉक किया गया है या नहीं, लेकिन सी-विंग को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

सोसायटी के सी-विंग में अर्जन बाजवा, चित्रांगदा सिंह, राहुल देव-मुगधा गोडसे, चाहत खन्ना और प्रभू देवा जैसे सितारे रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सी-विंग के अलावा ए और बी विंग को भी पूरी तरह क्‍वारंटीन कर दिया गया है।
 

इस फेमस कॉम्पलेक्स में कई बॉलीवुड सितारे जैसे राजकुमार राव-पत्रलेखा, नील नितिन मुकेश, आनंद एल राय, विपुल शाह, कृष्णा अभिषेक, अहमद खान भी रहते हैं।

बीएमसी ने इस पूरे इलाके को काफी अच्छी तरह से सेनिटाइज किया है और वहां के निवासियों को संक्रमण से बचने के लिए सलाह दी जा रही है।
ये भी पढ़ें
क्या लॉकडाउन में दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ साथ में रह रहे हैं?