1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan, Amitabh Bachchan, Big B,
Written By

BIG B : अमिताभ के चेले क्यों बन गए वरूण धवन?

वरूण धवन
अमिताभ में इतनी सारी खूबियां हैं कि युवा कलाकार उनसे ढेर सारी बातें सीख सकते हैं। वरूण धवन को अमिताभ द्वार बोली जाने वाली हिंदी बहुत पसंद है। यही वजह है कि वे अमिताभ से हिंदी सीख रहे हैं वो भी बिग बी के पास जाए बिना।
सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों वरूण ने अमिताभ के टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के वीडियो देखे और बिग बी द्वारा बोली जाने वाली हिंदी को सुन अपनी हिंदी सुधार ली। 
 
इन दिनों वरूण बहुत अच्छी हिंदी बोल रहे हैं। जो सुनता है तारीफ किए बिना नहीं रहता। अब इसके पीछे तो बिग बी का कमाल माना जाना चाहिए।