गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. twinkle khanna savage reply to viral twinkle bomb meme shared by trollers
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 नवंबर 2020 (12:52 IST)

अक्षय कुमार की पत्नी की तस्वीर के साथ ट्रोलर्स ने लिखा 'ट्विंकल बॉम्ब', एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

Film Laxmii
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में है। फिल्म अपने नाम और कहानी को लेकर लोगों के निशाने पर है। फिल्म के नाम पर विवाद बढ़ने के बाद इस फिल्म का नाम 'लक्ष्मी बॉम्ब' से 'लक्ष्मी' कर दिया गया था। लेकिन लोगों ने अक्षय की फैमिली को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया।

 
एक शख्स ने फोटोशॉप से अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना को लक्ष्मी बॉम्ब के पोस्टर पर फिट किया और उसका टाइटल 'ट्विंकल बॉम्ब' कर दिया। अब इस पर ट्विंकल ने अपना रिएक्शन दिया है।
 
ट्विंकल ने शख्स का मॉर्फ्ड तस्वीी शेयर करते हुए लिखा, ट्रोल्स काफी मददगार होते हैं। जब मैं टाइम्स ऑफ इंडिया के इस ब्लॉग के लिए फोटो खोज रही थी तो मेरी नजर इस पर गई। री-पोस्ट करने की बजाय क्रॉप करके शेयर कर रही हूं। एक ने मुझे कहा कि तुम भगवान को लेकर मजाक बनाते हो। तुम एक थर्ड क्लास इंसान हो। इस पर मैंने लिखा कि भगवान वाकई में मजाक पसंद करते हैं। वरना वो तुम्हें नहीं बनाते।
 
ट्विंकल ने आगे लिखा, ट्रोलर्स लक्ष्मी बॉम्ब के आदमी के पीछे पड़े हुए हैं। पता नहीं किस कारण से, उन्होंने मेरी फोटो ली है। मेरे रंग को भगवान कृष्ण के मयूर पंख के रंग से रंग दिया है। उन्होंने साथ ही एक बड़ी सी बिंदी लगा दी है।

उन्होंने लिखा, बहुत सही समय पर यह आया है। एक अधेड़ उम्र की महिला के तौर पर मुझे ऐसा लगता था कि मेरे जवानी के दिन पीछे छूट गए हैं।
 
बता दें कि अक्षय की 'लक्ष्मी' 9 नवंबर को शाम 7 बजकर 5 मिनट पर ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। खबरों की माने तो ऐसा अक्षय कुमार के उस अंधविश्वास के चलते किया जा रहा है जिसके तहत वह अपने सारे काम 9 अंक के अनुसार करते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
13 साल पहले हुई थी शाहरुख और रणबीर-सलमान की टक्कर, शाहरुख ने मारी थी बाजी