गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tiger shroff and kriti sanon starrer ganapath teaser released
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 (13:50 IST)

2070 एडी के योद्धा बने टाइगर श्रॉफ, 'गणपत' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज

2070 एडी के योद्धा बने टाइगर श्रॉफ, 'गणपत' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज | tiger shroff and kriti sanon starrer ganapath teaser released
Ganapath Teaser out: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गणपत : ए हीरो इज बॉर्न' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। पूजा एंटरटेनमेंट ने 'गणपत' के रोमांचक टीज़र की रिलीज़ के साथ भारतीय सिनेमा के लेवल को बढ़ा दिया है। निर्माताओं ने सिनेमैटिक एक्सीलेंस के एक नए युग की शुरुआत की है जो दुनिया भर के दर्शकों को दीवाना करने का वादा करता है।
 
यह टीजर, 'गणपत' की दुनिया की एक आकर्षक झलक, एक सिनेमाई अनुभव देता है जो इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स को टक्कर देता है। फिल्म में 2070 एडी की बात हो रही है। गणपत एक योद्धा है जो दुश्मनों से सबकी रक्षा करता है। टीजर देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म टाइगर की अबतक की फिल्मों से काफी अलग होने वाली है।
 
टीजर में टाइगर श्रॉफ के अलावा कृति सेनन भी जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं। टॉप लेवल के विजुअल इफेक्ट्स, एक एपिक पैमाना और एक आकर्षक कहानी के साथ, गणपत भारतीय सिनेमा में गेम-चेंजर बनने के लिए तैयार है।
 
इस टीज़र को जो चीज़ वास्तव में अलग बनाती है, वह है इसका शानदार वीएफएक्स वर्क जिसने फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया है, जिसे भारत में शायद ही कभी करने का प्रयास किया गया हो। जैकी भगनानी ने दर्शकों के सामने वर्ल्ड क्लास फिल्म लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। और फिल्म का टीज़र इसका गवाह है जो न केवल उत्साहित करता है बल्कि विजुअल भव्यता से दर्शकों को हैरान भी करता है।
 
निर्माता जैकी भगनानी ने परियोजना के बारे में अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, हम अपनी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना में से एक को प्रदर्शित करने के लिए रोमांचित हैं। 'गणपत : ए हीरो इज़ बॉर्न' इस फिल्म को बेहद जुनून और एक अनोखे नजरिए के साथ तैयार किया गया है। यह अज्ञात क्षेत्र में प्रवेश करती है और दर्शकों को कई सरप्राइज देगी।
 
जैसा कि "गणपत" अपनी रिलीज के लिए तैयार है, यह स्पष्ट है कि पूजा एंटरटेनमेंट भारतीय सिनेमा को फिर से परिभाषित करने के मिशन पर है। टीज़र एक यादगार सिनेमाई यात्रा का वादा करने वाली चीज़ की शुरुआत है, और प्रशंसक और सिनेप्रेमी समान रूप से गणपत की दुनिया में गहराई से जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। 
 
गुड कंपनी के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और विकास बहल द्वारा निर्देशित, 'गणपत - अ हीरो इज बॉर्न' का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा किया गया हैं। इसमें टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
गांधी जयंती पर है छुट्टी तो इंदौर के पास ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन जाएं घूमने