बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tiger shroff all set to start heropanti 2 from 3rd april
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 मार्च 2021 (17:39 IST)

इन दिन से 'हीरोपंती 2' की शूटिंग शुरू करेंगे टाइगर श्रॉफ

Tiger Shroff
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ 3 अप्रैल से मुंबई में 'हीरोपंती 2' की शूटिंग शुरू करेंगे। इन दिनों साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। बागी 2 और बागी 3 के बाद हीरोपंती 2 टाइगर और अहमद की एक साथ तीसरी फिल्म है।

 
प्रोडक्शन के करीब एक स्रोत ने साझा किया, हीरोपंती 2 का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा। जिसके बाद वे कोविड की स्थिति के आधार पर अन्य शूटिंग लोकेशन पर निर्णय लेंगे। टाइगर एक बड़े एक्शन सीक्वेंस के साथ शूट शुरू करेंगे, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। टाइगर की फिल्म की शूटिंग शुरू होने के एक हफ्ते बाद लीडिंग लेडी तारा सुतारिया टीम में शामिल होंगी।
 
हाल ही में, साजिद नाडियाडवाला ने निर्देशक अहमद खान की हीरोपंती 2 के लिए अकादमी पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान और गीतकार मेहबूब को भी टीम में शामिल किया है। एआर रहमान, गीतकार महबूब और अहमद खान की 'रंगीला' तिकड़ी, 25 साल बाद फिर से एक साथ आ गयी है और यह सब साजिद नाडियाडवाला की एक्शन पैक फ़िल्म हीरोपंती 2 के कारण संभव हुआ है। 
 
दिलचस्प बात यह है कि रहमान हीरोपंती सीक्वल के लिए बैकग्राउंड स्कोर की भी रचना कर रहे हैं और रहमान द्वारा फिल्म में 5 गाने कंपोज़ करने की उम्मीद है। हीरोपंती 2 की घोषणा पिछले साल फरवरी में की गई थी। और, इस साल टाइगर के जन्मदिन पर, निर्माताओं ने आगामी एक्शन रिलीज की तारीख का खुलासा करते हुए कहा कि फिल्म को 3 दिसंबर, 2021 में रिलीज़ किया जाएगा।
 
दर्शक एक्शन से भरपूर इस फिल्म में लोटपोट होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जहां टाइगर श्रॉफ के एक्शन और रहमान के संगीत के साथ, साजिद नाडियाडवाला ने पहले से कहीं ज्यादा प्रत्याशित कर दिया है। अहमद खान द्वारा निर्देशित, फिल्म शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और 3 दिसंबर, 2021 में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'हाथी मेरे साथी' से राणा दग्गुबाती और हाथियों का खूबसूरत बीटीएस वीडियो हुआ वायरल