सोमवार, 25 सितम्बर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason katrina kaif touch akshay kumars feet at kapil sharma show
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 8 नवंबर 2021 (14:37 IST)

कपिल शर्मा के शो में कैटरीना कैफ से हो गई यह गलती, अक्षय कुमार के पैर छूकर मांगी माफी

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अक्षय और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। दोनों हाल ही में कपिल शर्मा के शो में 'सूर्यवंशी' का प्रमोशन करने पहुंचे।

 
कैटरीना और अक्षय कुमार ने शो में खूब मस्ती की। इस दौरान एक पल ऐसा भी आया जब कैटरीना ने अपने को-स्टार अक्षय कुमार के पैर छुए। दरअसल, कैटरीना जब एंट्री करती हैं तो वो कपिल से मिलती हैं और अर्चना पूरन सिंह को भी हाय हेलो कहती हैं, लेकिन अक्षय कुमार को वो अनदेखा कर देती हैं। 
 
अक्षय तुरंत इसको लेकर कैटरीना पर ताना कसते हैं, जिससे ये भी लगता है कि अक्षय इस बात से नाखुश भी थे। अक्षय कैटरीना की टांग खींचते हुए कहते हैं, आप लोगों ने एक बात नोट की होगी कैटरीना जैसे ही शो में आईं उन्होंने सभी को हैलो बोला, मुझसे मिली ही नहीं, ये है सीनियर्स की इज्जत।'
 
अक्षय कुमार के ताने को सुनते ही कैटरीना उनकी तरफ बढ़ती हैं और उनसे माफी मांगती हैं। इस दौरान कैटरीना अक्षय के पैर छूने की कोशिश करती हैं, लेकिन अक्षय तुरंत कैटरीना को रोक देते हैं। 
 
बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गई है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन भी नजर आए।
ये भी पढ़ें
सेल्फी ले रहे फैन की हरकत पर भड़के सलमान खान, बोले- नाचना बंद कर...