गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannu shared her first look from film rashmi rocket
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 नवंबर 2020 (14:22 IST)

तापसी पन्नू ने शुरू की फिल्म 'रश्‍मि रॉकेट' की शूटिंग, शेयर किया फर्स्ट लुक

तापसी पन्नू ने शुरू की फिल्म 'रश्‍मि रॉकेट' की शूटिंग, शेयर किया फर्स्ट लुक - taapsee pannu shared her first look from film rashmi rocket
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की तैयारी में जुट गई हैं। तापसी इस फिल्म में एक ऐथलीट का किरदार निभा रही हैं और इसके लिए काफी समय से तैयारी भी कर रही हैं। अब इस फिल्म से उन्होंने अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है।

 
फर्स्ट लुक में तापसी एक रनिंग ट्रैक पर ऐथलीट के रूप में अपने बाल बांधती दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'चलो ये करते हैं।'
 
इस फिल्म में तापसी गुजरात के एक गांव की ऐसी लड़की का किरदार निभाने जा रही हैं जो इंटरनेशनल लेवल की एथलीट बन जाती है। फिल्म में प्रियांशु पेनयुली तापसी के पति की भूमिका में दिखाई देंगे।
 
फिल्म 'कारवां के निर्देशक आकर्ष खुराना इसका निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला की कंपनी 'आरएसवीपी’ के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग पिछले सप्ताह शुरू की गई थी।
 
ये भी पढ़ें
पठान में सलमान का लंबा रोल, 12 दिनों तक करेंगे शूटिंग